शराब लेने को लेकर हुई मारपीट में किसान की हुई मौत, दर्ज हुई एफआइआर

हमीरपुर : होली पर ठेका में शराब लेने को लेकर हुई मारपीट में घायल हुए किसान ने दम तोड़ दिया। मृतक के पुत्र ने छह लोगों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।
राठ कोतवाली के औता गांव निवासी राहुल राजपूत ने बताया कि मंगलवार को होली पर उसके 46 वर्षीय पिता भारत सिंह गांव स्थित ठेके से शराब ले रहे थे। उसी दौरान गांव रामसहाय वहां आया और पहले शराब लेने को लेकर पिता के साथ गाली गलौज करने लगा। बताया कि शाम को उसके पिता खेत पर चले गए। तभी रात करीब 10 बजे रामसहाय अपने पुत्र सचिन, लवकेश, लक्ष्मण, अमित, सर्वेश, राहुल खेत पर गए और चारपाई पर सो रहे पिता के साथ मारपीट करने लगे। उसके पिता वहीं बेहोश हो गए। बताया कि उक्त लोग बेहोशी हालत में छोड़ कर भाग गए। बुधवार की सुबह जानकारी होने पर उन्हें सीएचसी ले गए। जहां से चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बताया कि गुरुवार की सुबह पिता ने घर में तोड़ दिया। बताया कि उसके पिता के सीने में गंभीर चोटें आईं हाथ की अंगुली टूटी थी। उसके पिता के पास करीब चार एकड़ जमीन है। खेती कर वह परिवार का भरण-पोषण करते थे। मृतक के पुत्र राहुल, पुत्री नूरी व पत्नी नीलम का रो रोकर बुरा हाल है। कोतवाल उमेश सिंह ने बताया कि पहले जानलेवा हमले का मामला दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया गया था। मौत हो जाने पर छह लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button