नहर में गिरने से किसान की मौत

रसड़ा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा मंदा में शुक्रवार की देर रात पुलिया से नहर में गिरकर किसान रामायण चौहा 58 वर्ष पुत्र स्व. शिवलोचन चौहान की मौत हो गई। शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिलींजानकारी के अनुसार रामायण चौहान धान की सिंचाई कर रह थे। रात्रि में नींद आने की वजह से वह खेत के समीप से जा रही इंदिरा राजवाहा नहर पर बने पुलिया पर लेट कर आराम करने लगे। इस बीच आंख की झपकी आ जाने के कारण वह पुलिया से सीधे नहर में गिर पड़े। नहर में पानी होने और सिर में चोट लगने के कारण वह पानी में ही काफी समय तक बेहोश पड़े रहे। जिनकी दम घुटने से मौत हो गई। परिजनों को जानकारी होने पर उन्हें उसी रात रसड़ा सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामायण चौहान की मौत से परिजनों में कोहरा मच गया। मृतक की चार बेटियां व दो पुत्र हैं। तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। जबकि सबसे छोटी बेटी की शादी आगामी दिसम्बर माह में तय थी, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

Related Articles

Back to top button