कृषि उद्यानीकरण की खेती करके किसान पा सकते हैं डबल मुनाफा

हमीरपुर : कस्बा बिवांर स्थित राजकीय पौधशाला में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत जिला स्तरीय कृषक संगोष्ठी/मेला कार्यक्रम का आयोजन जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में  किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा जयंती राजपूत, जिलाधिकारी राहुल पांडेय व मुख्य विकास अधिकारी चंद्रशेखर शुक्ला ने सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण व दीप प्रज्जवल कर मेले का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्षा जयंती राजपूत ने कहा कि कृषि उद्यानीकरण की खेती को अपना कर आय को दोगुना करने की सलाह दी साथ ही किसानों से कहा कि वह कृषि विविधीकरण खेती को अपनाकर आय को दोगुना कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान अन्नदाता है वह देश की अर्थव्यवस्था के कर्णधार है। उन्होने किसानों को कृषि के साथ-साथ बागवानी की खेती करने पर अत्यधिक बल देते हुए कहा कि किसान बागवानी कर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते है। कार्यक्रम को सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम में आयोजक जिला उद्यान अधिकारी आशीष कटियार ने किसानों को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर प्रो.सुरेंद्र सिंह, डा.अमित बिसेन, सरजू नारायन ने भी संबंधित तकनीकी जानकारी दी। गोष्ठी में औद्यानिक फसलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को मुख्य अतिथि व डीएम तथा सीडीओ के द्वारा प्रमाणपत्र व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया। अंत में जिला उद्यान अधिकारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button