नगर पंचायत अध्यक्ष को किसानों ने ज्ञापन सौंप की बेसहारा गोवंश संरक्षित करने की मांग

हमीरपुर : अन्ना जानवरों से परेशान होकर कई किसानों ने नगर पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर अन्ना जानवर संरक्षित करने की मांग की है। अध्यक्ष ने समिति बनाकर जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
बुधवार को कस्बे के किसान सुनील कुमार, रज्जब खान, हबीब, प्रहलाद पाल, विजय पाल, धर्मपाल, भवानीदीन, बाबूलाल, हरीकुमार यादव सहित आधा सैकड़ा किसानों ने नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर नगर पंचायत अध्यक्ष धीरेंद्र शिवहरे को ज्ञापन सौंपकर अन्ना जानवर संरक्षित करने की मांग की है।

किसानों ने ज्ञापन में बताया कि दलहन एवं तिलहन की बुवाई तकरीबन हो चुकी है। महज गेहूं की बुवाई ही अवशेष है। फसले खेतों में लहलहाने भी लगी है। अन्ना जानवर दिन भर खुले आम बिचरण से फसलें नष्ट हो रही है। इससे किसान परेशान है। नगर पंचायत अध्यक्ष ने किसानों को आश्वस्त किया है कि वह समिति बनाकर जल्द ही समस्या का समाधान करेंगे। किसानों का अहित किसी भी दशा में नहीं होने दिया जाएगा। ज्ञापन देने के दौरान सभासद अमित शुक्ला, कुलदीप सिंह, सुमित वर्मा, हबीब खान, पूर्व सभासद शिवाकांत तिवारी, राजेश वर्मा आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button