बदायू। कादरचौक थाना क्षेत्र में बीती रात बदमाशों ने एक और किसान को गोली मार दी। हैरत की बात ये है कि बदमाशों ने किसान को 950 रुपये देकर कहा कि वह अस्पताल में जाकर इलाज करा ले। इसके बाद भाग गए। किसान किसी तरह घिसटता हुआ नजदीकी खेत में पहुंचा और पड़ोसी खेत मालिक को घटना बताई। परिवार वाले मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल ले गए। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
ग्राम गढि़या निवासी 35 वर्षीय किसान मुनेश खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था। मुनेश के मुताबिक रात करीब 1:30 बजे वह अपने खेत में मचान पर लेटा हुआ था। इसी दौरान उसके खेत पर तीन बदमाश पहुंचे। उन्होंने असलहों के बल पर उसे मचान से नीचे उतार लिया।
टॉर्च छीनकर जांघ में मारी गोली
बदमाशों ने मुनेश से टॉर्च छीन ली और जांघ पर गोली मार दी। वह जमीन पर गिर गया। वह जान की भीख मांगने लगा। यह देखकर बदमाशों ने उसे 950 रुपये दिए और बोले- अस्पताल में जाकर इलाज करा लो। बदमाशों के जाने के बाद मनेश कोहनी के बल घिसटते हुए करीब पांच सौ मीटर दूर श्याम चरन के खेत में पहुंचा। श्याम चरन ने उसके परिवारवालों को सूचना दी, जिससे परिवार वाले मौके पर पहुंच गए और उसे जिला अस्पताल ले गए।
इसके कुछ घंटे पहले ही तीन बदमाशों ने लभारी गांव में किसान दाताराम को गोली मारी थी, जबकि दूसरे किसान रामबाबू को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया था। गनीमत यह रही कि रामबाबू ने मौके से भागकर जान बचा ली। थाना पुलिस ने दाताराम के भाई ब्रजेश कुमार और किसान मुनेश की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन अब तक बदमाशों का पता नहीं चला है।
…तो दहशत फैलाने आए थे बदमाश
बृहस्पतिवार रात दोनों घटनाओं में बदमाशों ने केवल किसानों के पैरों पर गोली मारी। किसी भी किसान के सीने या सिर पर गोली नहीं मारी। पुलिस अफसरों ने संभावना जताई है कि बदमाशों का उद्देश्य सिर्फ दहशत फैलाना था।
एसपी सिटी अमित किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि कादरचौक इलाके में दो किसानों को गोली मारने का मामले सामने आए हैं। दोनों मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। छानबीन के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही बदमाशों का पता लगाया जाएगा