धरना दे रहा किसान नेता घर पर नजर बंद

कोठी। 15 सूत्री मांगों व भारत बंद का समर्थन
में कोठी कस्बा में धरना दे रहे भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति युवा राष्ट्रीय प्रवक्ता मो. आजाद के धरना खत्म कराया। कोठी इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह व एसएसआई छठ्ठू चौधरी उन्हें मदरसा वारिसुल उलूम कादरिया कस्बा कोठी के समीप स्थित उनके घर पर ही उन्हें नजर बंद कर दिया। उनके मांगों से संबंधित ज्ञापन नायब तहसीलदार हैदरगढ़ सीताराम को सौंपा गया।
किसान नेता आजाद ने दिल्ली प्रांत में किसानों की शांतिपूर्वक चल रहे धरने पर आंसू गैस, रबर गोली व लाठी चार्ज निंदा करते हुए बताया मांगों में मनरेगा का शहर का विस्तार कर दो सौ रुपए प्रतिदिन दैनिक मजदूरी हो, विधायक संशोधन 2020 रद्द हो, आंदोलन में शामिल किसानों का ऋण माफ व 60 वर्ष से अधिक किसानों को पेंशन दी जाए आदि मांगे शामिल हैं। इस मौके पर मो. आजाद, मो.आसिफ, शिवकुमार, अवधेश सिंह, भगीरथ रावत, विद्यावती, सूफिया बानो, व पूजा आदि दो दर्जन लोग थे।

Related Articles

Back to top button