- कम लागत में हो रहा है किसानों को अच्छा मुनाफा
लखनऊ- इटौंजा क्षेत्र के नगर चौगवां गांव के प्रगतिशील किसान रामकुमार ने बताया कि उन्होंने खेत में लोबिया की फसल बो रखी है। लोबिया को बोने में कम लागत आती है और एक बीघा कच्चे में 5 हजार से 6 हजार तक का मुनाफा मिल जाता है। यह फसल उन्होंने अक्टूबर माह में बोई थी और इस समय पौधे में फलत हो रही है। नवंबर व दिसंबर में लोबिया की बाजार में बिक्री शुरू हो गई है। यह फसल नवंबर दिसंबर व जनवरी तक बिक्री के लिए चलती रहेगी। इसके बाद लोबिया की फसल खत्म होने के बाद गेहूं की पिछैती फसल बो देंगे।
नगर चौगवां गांव के रमेश, किशनपुर गांव के अमर तथा अन्य गांव के किसानों ने बताया कि उन्होंने एक कच्चे बीघे में लोबिया की फसल बो रखी है। जो लोबिया की उन्नतशील व नई प्रजाति है।इस फसल में किसानों को अच्छा खासा मुनाफा मिल रहा है। स्थानीय बाजारों में लोबिया 10 से लेकर 15 रुपये प्रति किलोग्राम है। मंडी में लोबिया 15 सौ रुपए प्रति कुंतल बिक रही है।इस समय लोबिया किसानों के खेतों में प्रतिदिन तोड़ी जा रही है। किसान को लोबिया की फसल में एक बीघा कच्चे में मात्र 250 ग्राम बीज लगता है। इतना ही नहीं नाम मात्र की खाद इस फसल में डाली जाती है।
किसान लोबिया के पौधे में मिट्टी चढ़ा देते हैं।इस फसल में पानी देने की कम आवश्यकता पड़ती है। इससे किसान लोबिया की फसल बोने में अधिक रुचि ले रहे हैं।किसान लोबिया के खेत में तार का टट्टर बना देते हैं और उसी पर लोबिया की फसल फैल जाती है। टट्टर के ऊपर लोबिया की फलत होने लगती है।