फतेहाबाद । किसानों की मांगों को लेकर दिल्ली कूच पर निकले पंजाब के किसानों के समर्थन में हरियाणा के किसानों द्वारा 16 फरवरी को टोल फ्री करने का ऐलान किया गया है। पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति हरियाणा की वीरवार को फतेहाबाद में हुई राज्य कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता किसान संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनदीप नथवान ने की। बैठक में किसान संघर्ष समिति द्वारा पंजाब के किसानों के खिलाफ हरियाणा सरकार द्वारा की जा रही दमनात्मक कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की गई।बैठक को संबोधित करते हुए पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष मनदीप नथवान ने कहा कि किसान अपनी जायज मांगों को लेकर शांतिपूर्ण दिल्ली सरकार को जगाने के लिए निकले हैं लेकिन हरियाणा की भाजपा सरकार जगह-जगह उनके रास्तों में रूकावटें पैदा कर रही है। उन पर लाठियां बरसाई जा रही हैं, आंसू गैंस के गोले छोड़े जा रहे हैं। यही नहीं हरियाणा सरकार ने अपना क्रूर चेहरा दिखाते हुए किसानों पर गोलियां तक चलाने से गुरेज नहीं किया। सरकार के इन हमलों से काफी संख्या में किसानों को चोटें आई हैं।पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति इसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि पंजाब के किसानों के समर्थन में किसान संघर्ष समिति द्वारा 16 फरवरी को प्रदेशभर में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सभी टोल फ्री किए जाएंगे। इसके बाद भी बार्डरों पर किसानों पर आंसू गैस छोडऩा, लाठीचार्ज व अन्य उत्पीडऩ की कार्यवाहियां हरियाणा सरकार द्वारा नहीं रोकी गई तो किसान संघर्ष समिति हरियाणा बंद कर चक्का जाम कर देगी।
फतेहाबाद में कल गांवों के रास्ते बंद करेंगे किसान
संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर अब किसान मजदूर संगठन 16 फरवरी को ग्रामीण क्षेत्रों में रोड जाम कर देंगे। मुख्य रास्तों को सरकार द्वारा बंद किए जाने के बाद छोटे ग्रामीण मार्गों से पंजाब आने जाने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि कन्हड़ी, समैन, बलियावाला, डांगरा, जमालपुर सहित तमाम गांवों में इकाइयों को सूचित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि विवाह शादी, बीमार मरीज, डेड बॉडी ले जा रही एंबुलेंसों सहित हर इमरजेंसी वाले वाहन को जाने दिया जाएगा।