हमीरपुर : माह के दूसरे शनिवार को आयोजित सुमेरपुर थाने में आयोजित समाधान दिवस में महज तीन शिकायते दर्ज हुई। एक मामला ऐसा है जिसका निस्तारण छह माह से नहीं हो पा रहा है।
कस्बे के पैलानी मार्ग निवासी रघुराज सिंह ने बताया कि उसने कस्बा निवासी लोकेंद्र सिंह से वार्ड संख्या एक में एक प्लाट का बैनामा जून 2023 में कराया था। इस प्लाट में पड़ोसी सुरेंद्र साहू ने कब्जा जमा रखा है। कब्जा हटाने की बात कहने पर सुरेंद्र साहू की पत्नी फर्जी मुकदमे में फसांने की धमकी दे रही है। इसकी शिकायत उसने थाना दिवस, तहसील दिवस, मुख्यमंत्री पोर्टल आदि में करके कब्जा दिलाने की गुहार लगाई लेकिन छह माह गुजर जाने के बाद परिणाम ढांक के तीन पात है। पुलिस राजस्व का मामला बताकर पल्ला झाड़ लेती है और वहीं राजस्व विभाग जांच पड़ताल के नाम पर किनारे हो जाता है और मामला ज्यो का त्यों बना हुआ है। पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी के पास किसी तरह के कोई कागजात नहीं है। इसके बाद उसको कब्जा दिलाने में प्रशासन नाकामयाब है। उसने बताया कि वह थाना दिवस में कई बार शिकायत कर चुका है।