बीकेटी, लखनऊ- बीकेटी के चंद्रिका देवी रोड पर स्थित अम्बिकेश्वर ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी छात्र छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ ग्रुप के चेयरमैन आरपी पाण्डेय , वाइस चेयरपर्सन सरिता पांडेय एवं नमन पांडेय मैनेजर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई , जिसने सभी का मन मोह लिया, अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने अम्बिकेश्वर कैंपस में अपने विद्यार्थी जीवन के बारे में अपना अनुभव साझा किया , तन्मय चतुर्वेदी , सारेगामापा 2018 के विजेता ने महफिल में अपनी आवाज का जादू ऐसा बिखेरा की वहाँ बैठे हर दर्शक के पैर थिरकने लगे और सभी को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध कर दिया।तन्मय ने आशिकी फिल्म के सुन रहा है ना तू से शुरूआत की और फिर अन्य बहुत सारे गाने गाये जिसमें कि छात्र / छात्राओं ने अपनी फरमाइश के भी गाने सुने ।
विदाई समारोह में छात्र / छात्राओं को ग्रुप के चेयरमैन आरपी पांडेय ने अंतिम वर्ष के छात्र / छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।फार्मेसी संकाय के बी फार्म से नेहा वर्मा ने मिस फेयरवेल एवं नवनीत मिश्रा ने मिस्टर फेयरवेल , डी फार्मा से साक्षी मिस फेयरवेल एवं सावन ने मिस्टर फेयरवेल का खिताब जीता। इसी क्रम में पॉलीटेक्निक से वंदना ने मिस फेयरवेल एवं सूरज ने मिस्टर फेयरवेल का खिताब जीता ।