भोज पुरी फिल्म उल्टा फेरा के परिवारिक दृश्य बहलोलपुर में फिल्माए गए

रामनगर। दीप फिल्म एंड डिस्ट्रीब्यूशन के बैनर तले बनने वाली भोजपुरी फिल्म उल्टा फेरा की शूटिंग सरयू नदी किनारे बसे गांव बहलोलपुर में शुरू हुई। हवेली नुमा बने मकान के अंदर यह पारिवारिक फिल्म शूट की जा रही है। यंहा सात से आठ दिनों तक शूटिंग होगी।
फिल्म के डायरेक्टर लालजी यादव हीरो कुलदीप कुमार को डायलॉग समझा रहे थे तो हीरोइन मनीषा यादव भी कहानी के दृश्यों को फिल्मा रही थी। बहू जब शादी के बाद विदा होकर घर आती है और रहने लगती है तो सुबह उठकर उसकी क्या क्या दिन चर्या है यह फिल्माया जा रहा था। तुलसी पूजन,सास ससुर के पैर छूना, पति की आरती आदि के दृश्य शूट किए गए। वह परिवार के साथ किस तरह से प्रेम पूर्वक निर्वहन करती है इस दृश्य को फिल्माया गया।

शूटिंग देखने के लिए भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।अन्य कलाकारों में राम सुजान सिंह अनूप अरोरा सोनू पांडेय ने भी भूमिका निभाई। यह फिल्म इस इलाके में सात आठ दिन शूट होगी जिसके बाद लोधेश्वर महादेवा में भी मंदिर पर शूटिंग होगी। सरयू नदी का किनारा,हरे भरे खेत व रेतीली भूमि के दृश्य भी इस फिल्म में फिल्माए जाएंगे। हरि नाथ शुक्ला,राजेश शुक्ला,रिंकू त्रिवेदी,शाश्वत आदि व्यवस्था के सहयोगी बने।

Related Articles

Back to top button