परिवार नियोजन ही मातृ शिशु स्वास्थ्य की नींव : सीएमओ

उन्नाव। मातृ शिशु स्वास्थ्य में परिवार नियोजन की अहम भूमिका है। इसे अपना कर मातृ शिशु मृत्यु दर और कुपोषण के स्तर को कम किया जा सकता है। यह बातें मुख्य चिकित्साधिकारी उन्नाव ने आज जनपद में उत्कृष्ट करने वाले स्टाफ के सम्मान समारोह में कही।आज जनपद में परिवार नियोजन कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के सम्मान समारोह को सम्बोधित कर रहे थे ।
सीएमओ ने कहा कि पहला बच्चा होने के बाद तुरंत गर्भधारण मां और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य एवं पोषण के दृष्टिकोण से उचित नहीं है। इस स्थिति से बचने के लिए दंपति को प्रेरित कर परिवार नियोजन का मनपसंद साधन उन्हें उपलब्ध करवाना चाहिए । अस्थायी साधन जैसे कंडोम, छाया, माला एन, ईमर्जेंसी पिल्स आदि की उपलब्धता सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक आयुष्मान आरोग्य मंदिरों के माध्यम से भी सुनिश्चित कराई जा रही है। नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से त्रैमासिक अंतरा इंजेक्शन, आईयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की सुविधा इच्छुक दंपति प्राप्त कर सकते हैं। परिवार पूरा होने पर नसबंदी का विकल्प चुना जा सकता है। इस कार्य में आशा कार्यकर्ता मददगार होती हैं।

समुदाय में यह संदेश दिया जाना चाहिए कि प्रसव पश्चात महिला नसबंदी श्रेयस्कर है और महिला नसबंदी की तुलना में पुरूष नसबंदी अत्यंत सरल और सुरक्षित है।सभी पुरुषों को परिवार पूरा होने पर आगे बढ़ कर स्वयं की नसबंदी करा लेना लाभकारी है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं नोडल अधिकारी परिवार नियोजन डॉ हरिनंदन प्रसाद ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी आगे भी समय समय पर सम्मानित किये जाएंगे। इस मौके पर जिला महिला अस्पताल की सी एम एस डॉ संजू अग्रवाल,सर्जन डॉ अखिलेश विक्रम, ज़िला पुरूष चिकित्सालय के पुरूष नसबंदी की सेवा देने वाले सर्जन डॉ संजय वर्मा, डॉ अलका शुक्ला, डॉ पियूष मिश्रा,जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री इंतजार अहमद सिद्दीकी, ज़िला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक जे बी पांडेय, ज़िला फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर डॉ मोहम्मद आरिफ, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई से ज़िला फैमिली प्लानिंग विशेषज्ञ अब्दुल बासित फारूकी,एवं सीनियर विशेषज्ञ डॉ दीक्षा महाजन, पी एस आई इंडिया से मैनेजर प्रोग्राम अनुरेश सिंह,और समन्वयक रामकुमार तिवारी,जिला शोध अधिकारी आर बी सिंह यादव, बाबू मिलन श्रीवास्तव,अर्बन समन्वयक डॉ रानू कटियार ,बीपीएम जुहैर और अमित , बी सी पी एम प्रीति शर्मा,और अनिल त्रिपाठी,विकेश कुमार ,मनिंदर सिंह और ब्लॉक से आईं चिन्हित स्टाफ नर्स,सी एच ओ, ए एन एम और आशा उपस्थित रहीं।

सीएमओ द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर, इन्हें मिला सम्मान
इस अवसर पर एसीएमओ परिवार कल्याण डॉ हरिनंदन प्रसाद, डॉ संजू अग्रवाल सी एम एस, डॉ अखिलेश विक्रम सर्जन,डॉ संजय वर्मा सर्जन, डॉ अलका शुक्ला डीजीओ, डॉ पीयूष मिश्रा, एआरओ आर बी यादव,विधा वार उत्कृष्ट कार्य करने वाली स्टाफ नर्स, सी एच ओ,परिवार नियोजन काउन्सलर पूजा सिंह ,बी पी एम,बीसीपीएम और अलग अलग ब्लॉक की आठ आशा कार्यकत्री, ज़िला कार्यकम प्रबंधक,जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक ,जनपदीय फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर डॉ मोहम्मद आरिफ,एवं विकेश,मनिंदर सिंह वा अन्य के साथ सहयोगी संस्था यूपी टीएसयू के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अब्दुल बासित फारूकी, पीएसआई इंडिया संस्था से अनुरेश सिंह और रामकुमार तिवारी सम्मानित किया गया ।

Related Articles

Back to top button