कैदी की मौत पर परिजनों ने लगाया जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

हमीरपुर : जिला कारागार में कैदी की हालत बिगड़ने के बाद हुई उसकी मौत के मामले में परिजनों ने जेल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत करने की बात कही है।
थाना राठ के इकठौर गांव निवासी रामहेत (50) को बीते 31 अक्टूबर को मारपीट, गाली गलौज समेत अन्य धाराओं में तीन वर्ष छह माह की सजा सुनाई गई थी। मृतक रामहेत के बेटे नरेश ने बताया कि उसके पिता के साथ दादा रामऔतार भी जेल में बंद था। इसके अलावा गांव के 11 लोग और भी बंद थे। जिनकी मंगलवार को रिहाई होनी थी। लेकिन सोमवार की शाम अचानक उसके पिता की मौत हो गई। इस सूचना ने घर के लोगों को परेशान कर दिया। उसने बताया कि पिता रामहेत को किसी भी प्रकार की कोई बीमारी नही थी। अचानक हालत बिगड़ने पर जब उसे अस्पताल ले जाया जा रहा था उसने खून की उल्टियां भी कीं। जिसके बाद पिता की मौत हो गई। इससे घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। परिजनों ने डीएम को शिकायती पत्र देने की बात कही है। वहीं पुलिस ने कैदी के शव का पोस्टमार्टम पैनल के आधार पर कराया है।

Related Articles

Back to top button