गर्भवती महिला को थमा दी गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट, सीएमओ से शिकायत

  • इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा मरीजों के साथ किया जा रहा खिलवाड़

बीकेटी,लखनऊ- राजधानी लखनऊ के थाना इटौंजा क्षेत्र के अंतर्गत बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वारा गर्भवती महिला को अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की गलत रिपोर्ट थमा दी गई । पीड़िता के पति सुनील कुमार पुत्र धनीराम निवासी ग्राम व थाना महिगवा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सुनील कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी गर्भवती है, कुछ परेशानी होने पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटौंजा में दिखाया था जहां पर डॉक्टरों ने अल्ट्रासाउंड कराने की बात कही थी। सुनील द्वारा जब इटौंजा स्थित बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर में अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो वहां कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं थे, वहा पर मौजूद कर्मचारियों ने ही रिपोर्ट बनाकर, रिपोर्ट में गर्भवती होने की दिनांक 23/12/2023 दर्शायी गई है।सुनील का कहना है कि 23/12/2023 को उनकी शादी भी नहीं हुई थी इस प्रकार की घोर लापरवाही से उनको व उनकी पत्नी को मानसिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा।
जब इस संबंध में इटौंजा अधीक्षक जेपी सिंह से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया जांच की जा रही जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button