झूठी निकली बाइक और चार हजार की लूट की घटना

अमेठी। रविवार दोपहर अचानक से थाना भाले सुल्तान अंतर्गत 4000 रुपए और एक बाइक के लूट की घटना की बात सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आई। एसपी अनूप कुमार सिंह ने सोशल मीडिया का संज्ञान लेते हुए मामले में तत्काल जाँच के लिए आदेशित किया।
विस्तृत जांच में पाया गया कि आवेदक मनोज कुमार पुत्र राम अधार निवासी पूरे गुलजार मउअतवारा थाना जगदीशपुर अमेठी व विपक्षी कुलदीप नारायण उर्फ राजन यज्ञसैनी पुत्र राजेन्द्र कुमार नि0 कस्बा रानीगंज थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक जनपद अमेठी के मध्य 30 हजार रुपये के लेन देन का विवाद था ।आवेदक मनोज कुमार रानीगंज चौराहे पर फल बेचता है तथा व्यापार को बढाने हेतु कुलदीप नारायण उर्फ राजन यज्ञसैनी उपरोक्त से एक माह पहले 30 हजार रुपये उधार लिया गया था । आवेदक द्वारा 18 हजार रुपये पूर्व में कुलदीप नारायण उर्फ राजन यज्ञसैनी को दिया जा चुका है । कुलदीप नारायण उपरोक्त द्वारा अपने शेष बकाया रूपये की मांग किये जाने पर आवेदक द्वारा अपनी मोटर साइकिल एचएफ डीलक्स कुलदीप नारायण को दिया गया तथा बताया कि शाम तक शेष बकाया पैसा देकर मोटर साइकिल छुडा लूंगा । इसी बात को लेकर आवेदक द्वारा मनगढ़ंत रूप से घटना को तथाकथित लूट की घटना के रूप में बताया गया । जांच से आवेदक द्वारा बतायी गयी लूट की घटना असत्य व निराधार पायी गयी । सीओ मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह ने बताया कि किसी को भी गलत आरोपों में नहीं फंसाया जाएगा। पुलिस सत्य और उचित कार्यवाही ही करेगी। जिस प्रकार से एसपी अनूप कुमार सिंह ने मामले को त्वरित संज्ञान में लेकर झूठी लूट की घटना का अनावरण किया और सच्चाई सामने लाई है वह अमेठी की जनता में चर्चा का विषय बना हुआ है। इससे आमलोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ेगा।

Related Articles

Back to top button