गंगा में सीधे गिर रहे नाले, श्रद्धालुओं की आस्था पर पहुंच रही ठेस

-आगामी स्नान को लेकर डीएम की ओर से कई टेनरियों को बन्द करने दी गई है हिदायत।

-ईओ बोले नालों की टेपिंग कराई गई है, बायोकेमिल प्रवाह किया जा रहा है

उन्नाव। जनवरी माह में शाही स्नान को देखते हुये प्रदेश सरकार ने गंगा में गिरने वाले नालों के साथ ही फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश जारी किया था। इसके बावजूद गंगाघाट क्षेत्र में मिश्रा कॉलोनी से लेकर जाजमऊ स्थित चंदन घाट तक दर्जनों छोटे बड़े नाले सीधे गंगा में गिर रहे हैं। जिससे गंगा का पानी काला हो गया है। यहां तक कि आंचमन लायक नहीं बचा है। गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की आस्था पर ठेस पहुँच रही है।

शुक्लागंज के मिश्रा कॉलोनी में दर्जनों घरों का पानी सीधे गंगा में गिर रहा है। पालिका ने कई बार लोगों को नोटिस भी थमाई लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे धड़ल्ले से घरों की नालियों का पानी सीधे गंगा में गिर रहा है। जनवरी माह में मकर संक्रांति का स्नान होना है। इसके बावजूद सारे नाले धड़ल्ले से गंगा में गिर रहे हैं, इंद्रा नगर और मिश्रा कॉलोनी का सबसे बड़ा नाले का गंदा पानी सीधे गंगा में समा रहा है। ऐसे में पतित पावनी के जल को श्रद्धालु कैसे आंचमन करेंगे। यह श्रद्धालुओं के भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है। गंदा पानी गंगा में गिरने से गंगा का रंग काला होता चला जा रहा है। वर्तमान समय में गंगा का जलस्तर भी कम है जिससे पानी में गंदगी साफ दिखाई देती है। गंगा में गिरते नालों को लेकर नगर पालिका गंगा घाट के ईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि जो भी नाले गंगा से जुड़े हैं उनको टाइपिंग कराया जा रहा है बायोकेमिकल का प्रवाह भी कराया जा रहा है। सभी नालों को बंद कराया जाएगा।

इन प्रमुख तारीखों पर बंद रहेंगी टेनरियां-
● मकर संक्रांति – 15 जनवरी 12 से 15 जनवरी।
● पौष पूर्णिमा 25 जनवरी 22 से 25 जनवरी।
● मौनी अमावस्या – 9 फरवरी 6 फरवरी से 9 फरवरी।
● बसंत पंचमी 14 फरवरी 11 फरवरी से 14 फरवरी।
● माघी पूर्णिमा – 24 फरवरी 21 फरवरी से 24 फरवरी।
● महाशिवरात्रि – 8 मार्च 5 मार्च से 8 मार्च तक।

डीएम की अध्यक्षता में निगरानी समिति का गठन-
टेनरियों पर नजर रखने के लिए डीएम की अध्यक्षता में टीम गठित की जाएगी। यह टीम समय-समय पर टेनरियों का औचक निरीक्षण करेगी, जिसमें संचालित होने वाली टेनरियों पर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में अगर गीला कार्य होता पाया जाता है तो टेनरी पर जुर्माना लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button