जौनपुर के हनुमान घाट पर स्वर्ण व्यवसाय के यहां भारतीय मानक ब्यूरो का छापा नकली मोहर बरामद

जौनपुर मुख्यालय स्थित हनुमान घाट पर स्वर्ण व्यवसाईयों के यहां भारत मानक ब्यूरो की टीम द्वारा जबरदस्त छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी सोना और हॉलमार्क की नकली मोहर आदि बरामद हुए हैं सोना और मुहर तथा कैरेट चेक करने वाली मशीन आदि सीज किए जाने की खबर है बताया जाता है कि छापामारी के समय हनुमान घाट के स्वर्ण व्यवसाईयों में हड़कंभ मचा हुआ है कई मिलावटी सोने का करोबार करने वाले व्यापारी दुकान बंद करके फरार हो गए हैं मिली जानकारी के अनुसार हनुमान घाट पर स्वर्ण व्यवसाईयों द्वारा 14 से 15 रैकेट का स्वर्ण आभूषण को 18 एवं 22 रैकेट की नकली हाल मार्ग मोहर लगाकर ग्राहकों की ठगी करने का खेल वृद्धि पैमाने पर किया जा रहा है इतना ही नहीं थोक व्यापारी ग्रामीण क्षेत्र के स्वर्ण फुटकर व्यवसाय के जरिए अपना माल खपा रहे हैं इसकी शिकायत लगातार भारतीय मानक ब्यूरो को मिल रही थी आज बुधवार 27 दिसंबर को लगभग 2:00 बजे भारतीय मानक ब्यूरो की टीम पुलिस बल सहित जिसमें महिला पुलिस भी शामिल थी छापेमारी का अभियान चलाया और नकली मोहर लगाने वाली मशीन तथा बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण जिस पर नकली मोहर लगी थी तथा सोने की मात्रा बताने वाली मशीन सीज किया गयानकली गिरी का खेल करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई है इस संदर्भ में टीम द्वारा कुछ भी स्पष्ट नहीं बताया जा रहा है खबर लिखे जाने तक हॉलमार्क की नकली मोहर लगाने वालों से टीम साढ़ गांठकर रही थी

Related Articles

Back to top button