एलिया में चल रहा फर्जी हाजिरी घोटाला

नरवाहनपुर, मथना, देवाई, ऐलिया, बसेती, बीबी आलमपुर ,गोरा,कचनार, रामपुर टिकवा पारा, सहरोई सिकटिया आदि ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह के कार्यो में मिल रहे गवबड़ी के संकेत

ऐलिया सीतापुर ।
विकास खंड एलिया में मनरेगा कार्य कर रही कुछ ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही , फर्जी हाजिरी पर लगाम लगाने के लिए जारी किए गए शासनादेश पर आलाधिकारी अम्ल ही नही कर रहे है।जिसके चलते जिम्मेदार आपस में मिलकर बन्दरबाट कर रहे है बताते चले की विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत महमूदपुर रोहिला व गौरा में चल रहे मनरेगा कार्यो में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही है । ग्राम पंचायत महमूदपुर रोहिला में चल रहे मनरेगा कार्य जमदुआ में ऊसर तालाब खुदाई कार्य जिसमे तीन मास्टर रोलो पर 23 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई, लेकिन आनलाइन अपलोड डाटा देखा गया तो मात्र सात श्रमिको की फोटो ही बार बार अपलोड की गई । वही विकास खंड एलिया की दूसरी ग्राम पंचायत गौरा में 15फरवरी 2024 दो कार्य जंगल से नदी तक ड्रेन खुदाई व ग्राम सरैया में ड्रेन खुदाई का कार्य जिस पर दोनो ही कार्यों में चार चार मास्टर रोल करके 8 मास्टर रोल अपलोड किए गए, जिस पर लगभग 70 मजदूरों की हाजिरी लगाई गई है। लेकिन ऑनलाइन अपलोड डाटा में सभी श्रमिक काम करते दिख रहे है, वही मौके पर एक भी श्रमिक कार्य करता नही पाया गया ।
ग्राम पंचायत देवई चल रहे नरेगा कार्य भिट्ठा तालाब की खुदाई कार्य में 9 मास्टर रोल पर लगभग 70 श्रमिको की हाजिरी लगाई गई लेकिन अपलोड किए गए डाटा में सभी मास्टर रोलो पर एक ही फोटो अपलोड की गई है, और अपलोड डाटा में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है की मात्र 6 से 7 श्रमिक ही कार्य करते दिखाई दे रहे है।
ग्राम पंचायत एलिया में चल रहे कार्य नैनी तालाब की खुदाई कार्य में चार मास्टर रोल अपलोड किए गए व 33 श्रमिको की हाजिरी लगाई गई और अपलोड डाटा में एक ही फोटो बार बार सभी मास्टर रोल पर ऑनलाइन दर्ज की गई, किंतु अपलोड डाटा में मात्र 6 व्यक्ति हि कार्य करते दिखाई दे रहे है। एलिया में ही चल रहे दूसरे कार्य बुधनी तालाब की खुदाई में में भी इसी प्रकार से घोटाला किया गया है। अब सवाल यह है की जब इस तरह से ऑनलाइन हाजिरी में घोटाला किया जा रहा है, तो जिम्मेदार अधिकारी ध्यान क्यों नही दे रहे है , क्या वह कभी ऑनलाइन लग रही हाजिरी को देखते ही नही है, और अगर देखते है तो फिर क्यों कार्यवाही क्यों नही करते है यह एक बड़ा सवाल है ।विकास खण्ड ऐलिया की यह एक दो नह बल्कि अगर गौर किया जाए और निष्पक्ष जांच कराए जाए तो नरवाहनपुर,मथना,देवाई
ऐलिया,बसेती,बीबी आलमपुर ,गोरा,कचनार , रामपुर टिकवा पारा, सहरोई सिकटिया आदि ग्राम पंचायतों में एक सप्ताह के कार्यो में मिल रहे गवबड़ी के संकेत मिल रहे है ।

जब इस संबंध में एलिया अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी से जानकारी ली जानी चाही तो फोन तो उठ गया लेकिन बात नही हो सकी ।

Related Articles

Back to top button