विकास खंड महोली में लगाई जा रही फर्जी हाजिरी

ग्राम पंचायत भगवानपुर ग्रांट में चल रहे नरेगा कार्य में किया जा रहा घोटाला

महोली (सीतापुर)। विकास खंड महोली में फर्जी हाजिरी लगाई जा रही , फर्जी हाजिरी पर लगाम लगाने के लिए जारी किए गए शासनादेश पर आलाधिकारी अम्ल ही नही कर रहे है जिसके चलते ग्राम प्रधान व तकनीकी सहायक आपस में मिलकर घालमेल कर रहे है आपको बताते चले की विकास खंड महोली की ग्राम पंचायत भगवानपुर ग्रांट में चल रहे मनरेगा कार्य गिरधरपुर दक्षिण से महुआकोला बॉर्डर तक रोड पटरी पटाई कार्य में फर्जी हाजिरी लगा कर घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है, इस कार्य में 14 मास्टर रोल अपलोड किए गए है और इन मास्टर रोलो पर 124 श्रमिको की हाजिरी लगाई गई, अपलोड लिए डाटा में जो श्रमिको की फोटो अपलोड की गई है अपलोड की गई ऑनलाइन फोटो में इस तरह से फोटो अपलोड की गई है जिससे की कुछ दिखाई ही न पड़े और घोटाले को अंजाम तक पहुंचाया जा सके, अपलोड डाटा में लगभग सभी मास्टर रोल पर एक ही फोटो अपलोड कर दी गई जिससे की यह प्रतीत होता है की मौके पर लगाई गई हाजिरी व उपस्थितता में घालमेल किया गया है।
जब इस संबंध में तकनीकी सहायक गिरीश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की मेरी जानकारी में नहीं की कोई हाजिरी लगाई है और अगर लगाई है तो में उसकी जानकारी करके आपको बताते है।

Related Articles

Back to top button