विकास खण्ड खैराबाद कीग्राम पंचायत उमरिया व कैथाभारी में लगाई जा रही फर्जी हाजिरी

सीतापुर। विकास खंड खैराबाद में रोजगार सेवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है, प्रतिदिन फर्जी हाजिरी लगाकर सरकार की नरेगा योजना को पलीता लगाने का काम कर रहे है, कल दिन शनिवार को विकास खंड की ग्राम पंचायत कैथाभारी व उमरिया में नरेगा हाजिरी में घोटाला किया जा रहा है, ग्राम पंचायत कैथाभारी में चल रहे नरेगा कार्य मनतला तालाब की खुदाई कार्य में 22 श्रमिको की हाजिरी लगाई लेकिन जब मौके पर देखा गया तो उक्त तालाब पर एक भी श्रमिक कार्य करता हुआ नहीं पाया गया, वही दूसरी ओर ग्राम पंचायत उमरिया में चल रहे कार्य उमरिया में तालाब से नरही शरहद तक ड्रेन खुदाई कार्य पर 20 श्रमिको की हाजिरी लगाई गई लेकिन ऑनलाइन हाजिरी में पंचायत मित्र संगीता के द्वारा अपलोड किए गए फोटो में श्रमिको की जगह उंगलियों की फोटो खींच कर कर दो दिन से अपलोड की जा रही है, और उमरिया में ही चल रहे दूसरे कार्य दिनेश के खेत से राजेश के खेत बंधा निर्माण कार्य पर दो मास्टर रोलो पर 20 श्रमिको की उपस्थिति दर्ज की गई लेकिन अपलोड डाटा में किसी अन्य जगह की डामर रोड की फोटो अपलोड की जा रही है।
वही अगर सूत्रों की माने जाए तो उमरिया में किसी भी प्रकार का कोई नरेगा कार्य नही कराया जा रहा है ग्राम प्रधान व पंचायत मित्र की मिली भगत से घोटाले को अंजाम दिया रहा है व दोनो ही मिलकर दोनो हाथो से काली फर्जी तरीके से पैसे बटोरने का काम कर रहे है।

जब इस संबध जानकारी के लिए कैथाभारी ग्राम विकास अधिकारी डॉली केशरवानी व उमरिया के ग्राम विकास अधिकारी मसूद आलम से की जानी चाही तो दोनो ने ही फोन नही उठाया जिससे की इनकी स्थिति भी संदेहास्पद लग रही है

Related Articles

Back to top button