गौरीगंज अमेठी। दो माह का समय बीतने को है फिर भी लाखों की हुई चोरियों का खुलासा करने मे नाकाम नवागत एसओ कोई सुराग तक नहीं लगा सके जिससे चोर बदमाशों के हौसले बुलंद होकर उदासीन पुलिस की कार्यशैली उजागर होती जा रही है।
थानाक्षेत्र भाले सुलतान शहीद स्मारक( वारिसगंज)जहां थाना उद्घाटन होते ही हुई ताबडतोड चोरियों से क्षेत्रीय जनता की नींद हराम हो गई जिसकी तहरीर लेने के बाद पुलिस हवा मे तीर चलाती रह गई परंतु एक भी कोई चोर पुलिस की पकड मे नहीं आ सका जबकि पुलिस कप्तान आए दिन अपराधों पर अंकुश लगाने व चोर बदमाशों की धरपकड करने के लिए कडे निर्देश देते रहते हैं परंतु नवागत एसओ पर इसका कोई असर नही पडता यही कारण है कि दो माह का समय बीतने को है फिर भी बेखौफ चोर आजादी से घूम रहे हैं जिसके चलते जनमानस दहशत के साए मे जीने को मजबूर है।विदित हो कि नया थाना बनते ही दूसरे दिन उन्तीस दिसंबर की रात खौपुर मजरे माहेमऊ गांव निवासी रजकला व दौलतपुर लोनहट निवासी नज्जू के यहां से चोर बकरी चुराकर फरार हो गए थे ठीक इसी के दूसरे दिन तीस दिसंबर की रात पूरे पंछी मजरे टांडा निवासी राम सेवक के मकान की दीवार फांदकर अज्ञात चोर सोने चांदी के जेवरात व दस हजार नगदी समेत लाखों का माल लेकर फरार हो गए जिसकी तहरीर थाने मे देने के बाद भी समाचार लिखे जाने तक मामला ठंडे बस्ते मे पडा हुआ है गौरतलब हो कि यदि इसी तरह घटनाएं घटित होती रहेंगी पुलिस कोई मंजिल तक ना पहुंच कर हवा मे तीर चलाती रही तो चोरो के हौसले बुलंद होते रहेगे ।इस संबंध मे क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार ने बताया कि चोरियों के खुलासे के लिए एस ओ को निर्देशित किया गया था परंतु अभी तक खुलासा ना होने के चलते पुनः फिर से कडे निर्देश दिए जाएगे।