‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर 14वें दिन भी फेल

नई दिल्ली। कंगना रनोट की फिल्म ‘तेजस’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर फ्लॉप हो चुकी है। इस फिल्म ने सिनेमाघरों में ’12th फेल’ के साथ 27 अक्टूबर को एंट्री मारी थी, लेकिन पहले दिन से ही इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराशाजनक रहा है। अब इस फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो गए हैं।

ऐसे में ऑडियंस ने इस फिल्म को बिल्कुल नकार दिया है। स्क्रीन मिलने के बावजूद भी लोग थिएटर्स में जाकर मूवी नहीं देख रहे हैं। अब इसी के साथ ‘तेजस’ की कमाई का सिलसिला भी ठप हो गया है। चलिए अब जानते हैं कि रिलीज के 14वें दिन कंगना रनोट की फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।

‘तेजस’ ने 14वें दिन कितना किया कलेक्शन
अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर कंगना रनोट ने यह दावा किया था कि ये देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। इस फिल्म से हर किसी को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद दर्शकों को फिल्म में कुछ अलग या खास नजर नहीं आया, जो अब ‘तेजस’ का कलेक्शन देख कर साफ पता चल रहा है।

इस फिल्म की कमाई की बात करें, तो यह रिलीज के दो हफ्ते बाद भी 10 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है। 14 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर ‘तेजस’ का दम निकल गया है। इसके 14वें दिन के कलेक्शन की बात करें, तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के 14वें दिन महज 6 लाख का बिजनेस किया है। अभी तक इस फिल्म का कुल बिजनेस 6.08 करोड़ हो चुका है।

बॉक्स ऑफिस पर थम गई ‘तेजस’ की सांसें
पिछले तीन दिनों से कंगना रनोट की फिल्म ‘तेजस’ में कोई उछाल देखने को नहीं मिला है। ऐसे में अब एक्ट्रेस के नाम एक और फ्लॉप फिल्म जुड़ गई है। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अब और ज्यादा टिक पाना बेहद मुश्किल है।

Related Articles

Back to top button