ट्रैक्टर मिक्सर मशीन व बाइक की आमने-सामने टक्कर, चार की मौत, एक घायल

नगरा के तिलकारी मोड़ पास हुआ सड़क हादसा

बलिया। नगरा-गड़वार मार्ग के तिलकारी मोड़ के समीप सोमवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर मिक्चर मशीन और बाइक की आमने सामने टक्कर में पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने चार को मृत घोषित कर दिया। वही एक घायल का उपचार के बाद घर भेज दिया। पुलिस ने रात में ही चारों शवों को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया।

मिली जानकारी के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के खनवर निवासी शैलेन्द्र राजभर उर्फ विकास राजभर 25 वर्ष पुत्र राजबहादुर और बन्टी राजभर उर्फ विवेक राजभर 26 वर्ष पुत्र रामआसरे राजभर निवासी खनवर थाना नगरा जनपद बलिया बाइक से देवढिया गांव में किसी परिचित के यहां निमंत्रण पर गए थे, जहाँ से सोमवार की देर रात घर वापस जा रहे थे कि नगरा-गड़वार मार्ग पर तिलकारी मोड़ के समीप सामने से आ रहे तेज रफ्तार मिक्चर मशीन से आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार युवकों सहित मिक्चर मशीन पर सवार तीन लोग दूर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग पहुंच गए और पुलिस को सूचना दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को पीएचसी नगरा पहुंचाई। जहां चिकित्सक ने स्थिति गम्भीर देख सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाई, जहां चिकित्सकों ने बाइक सवार विकास उर्फ शैलेन्द्र, विवेक उर्फ बंटी और 52 वर्षीय शिवदरस व 50 वर्षीय नक्षत्र राजभर निवासी गहना थाना हलधरपुर जनपद मऊ को मृत घोषित कर दिया। वही एक घायल का इलाज कर घर भेज दिया। रात में हुई इस ह्रदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों एवं गांव में कोहराम मच गया।

दोनों मृतक के घर था मांगलिक कार्यक्रम
बलिया। सोमवार की रात नगरा गड़वार मार्ग पर तिलकारी मोड़ पर मिक्चर मशीन और बाइक की आमने सामने टक्कर में थाना क्षेत्र के खनवर निवासी विकास उर्फ शैलेन्द्र और तथा विवेक उर्फ बंटी के घर में एक पखवाड़े के अंदर ही मांगलिक कार्य आयोजित होने वाला था। लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।22 फरवरी को विकास के बड़े भाई की तिलकोत्सव था। जिसकी तैयारी परिजन धूमधाम से कर रहे थे। विकास दो भाई था और गांव के एक कम्पनी में रोलर चालक था। वहीं एक मार्च को पिता के इकलौते पुत्र विवेक का बरइच्छा होने वाला था। विवेक की तीन बहने हैं एक बहन की शादी हो चुकी है। इस घटना से दोनों के घर मातम पसर गया है।

Related Articles

Back to top button