दहेज में कार न मिलने से पत्नी को घर से निकाला

मलिहाबाद,लखनऊ। रहीमाबाद की एक पीड़िता ने अपने पति, सास सहित ननद, देवर पर मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति को उसके पिता ने दहेज में कार नहीं दी तो उसने उसको घर से निकाल दिया है। आरोप है कि उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रहीमाबाद बाकीनगर गांव की रुखसाना पुत्री मोहम्मद कल्लन ने बताया कि उसकी शादी आठ वर्ष पूर्व हरदोई जनपद के असही आजमपुर थाना कासिमपुर मुजीब पुत्र मोहम्मद तौहीद के साथ हुई थी। आरोप है की उसके पति ने उसे दहेज की मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। पीड़िता ने बताया कि उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार दान दहेज शादी में दिया था जिससे उसका पति और सास, ननद और देवर खुश नहीं हुए। रुखसाना ने बताया कि पति ने कहा कि अगर दहेज में कार लेकर नहीं आई तो दूसरी शादी कर लेंगे। रुखसाना के मुताबिक दहेज की मांग पूरी न होने पर एक वर्ष पूर्व मारपीट कर उसका सारा जेवर और दहेज का सारा सामान यहां तक की आधार कार्ड छीन कर घर से निकाल दिया गया। रुखसाना तब से अपने पति का इंतजार कर रही है लेकिन उसका पति उसको रखने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए उसने परेशान होकर अपने पति मुजीब, सास नफीसा, देवर सानू, ननद सीबा, सुब्बी, सीमा पर मुकदमा दर्ज कराया है। रहीमाबाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर अभियोग दर्ज कर जांच सुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button