निष्पक्ष प्रतिदिन/मलिहाबाद,लखनऊ
मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के हरे भरे पेड़ों को अवैध कटान करने वाले लकड़ी माफियाओं की नजर लग चुकी है। भले ही उनके विरुद्ध विभाग द्वारा कार्यवाही कर दी जाए लेकिन वह अवैध रूप से लकड़ी कटाना बंद नहीं करते हैं। सोमवार को क्षेत्र में 27 हरे भरे आम के पेड़ों पर अवैध रूप से आरा चला दिया गया। शिकायत के बाद जब उच्च अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया और संबंधित को फटकार लगाई तो थाने पर जाकर केस दर्ज करा दिया गया। ऐसे तमाम केस दर्ज कराये जा चुके हैं लेकिन फिर भी अवैध कटान पर अंकुश नहीं लग रहा है। अगर कड़ा रुख इख्तियार नहीं किया गया तो फल पट्टी का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा।
मलिहाबाद वन रेंज के थाना रहीमाबाद क्षेत्र में हल्का नंबर तीन ससपन के कमालुद्दीन नगर गांव से सटे हुए आम के बाग में हरे भरे आम के पेड़ों पर बीते सोमवार को आरा चला कर पेड़ों को काट डाला गया। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत संबंधित क्षेत्र के कर्मचारियों को दी। कार्यवाही न होने से नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कर दी। वहीं सोशल मीडिया पर अवैध कटान का वीडियो भी प्रसारित हो गया। उच्च अधिकारियों की फटकार के बाद क्षेत्र के जिम्मेदारों ने रहीमाबाद थाने पर पहुंचकर लिखित तहरीर देकर अवैध कटान करने वाले माल थाना क्षेत्र के थारी गांव निवासी कमलेश सहित बागवान राजकुमार पर 27 पेड़ अवैध रूप से काटने का केस दर्ज करा दिया। मलिहाबाद वन रेंज में आए दिन अवैध रूप से हरे भरे पेड़ों को काटकर उजाड़ा जा रहा है। अवैध तरह से लकड़ी काटने पर केस दर्ज कराए जाते हैं। पेड़ों का जुर्माना भी किया जाता है लेकिन फिर भी पेड़ों की कटाई पर अंकुश नहीं लग पा रहा है जिससे मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र की हरियाली खतरे में नजर आ रही है। अगर उच्च अधिकारियों ने कड़ा रुख इख्तियार नहीं किया तो वह दिन दूर नहीं है जब मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र वीरान हो जाएगा।