ग्राउंड लेवल पर शिकायतों का निस्तारण कर पीड़ितों को करें संतुष्ट : डीएम

हमीरपुर : जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा की उपस्थिति में जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन राठ तहसील में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 122 शिकायतें प्राप्त हुईं। जिसमें से पांच शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने जन समस्याओं को सुनने के पश्चात उनके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया तथा कहा कि किसी भी शिकायत के निस्तारण में मौके पर जाकर दोनों पक्षों से मिलकर उनकी बातों को अवश्य सुना जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के दिन संपूर्ण समाधान दिवस के पूर्व व पश्चात विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया जाए तथा उसकी आख्या उपलब्ध करायी जाय। शिकायतों का ग्राउंड लेवल पर निस्तारण कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जाए। किसी भी दशा में एक ही शिकायत अगले समाधान दिवस में प्राप्त नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर सीएमओ डा.गीतम सिंह, एसडीएम राठ विपिन शिवहरे, जिला विकास अधिकारी अजीत श्रीवास्तव, जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव कुमार सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला, सीओ राठ तथा अन्य संबंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button