पावर बढ़ने से जिला अस्पताल के बंद हुए एक्सरे व जांच मशीन

हमीरपुर : जिला अस्पताल में शनिवार को अचानक बिजली का पावर बढ़ने के कारण एक्सरे मशीन के साथ साथ जांच करने वाली मशीनें कट मारकर बंद हो गई। जिसके कारण एक घंटे तक मरीजों के एक्सरे व जांचें नही पाई। पावर घटने के बाद काम शुरू हो सका और मरीजों ने राहत महसूस की।
शनिवार की दोपहर पावर बढ़ने के कारण जिला अस्पताल की बायोकेमिस्ट्री मशीन, सीबीसी मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन कट मारकर बंद हो गए। यह पावर करीब एक घंटे तक बना रहा। जिसके कारण जांच व एक्सरे कराने आए मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान जांच कराने आए मरीजों के स्वास्थ्य कर्मी सैंपल लेते रहे और जैसे ही मशीन शुरू हुई वैसे ही उनकी जांच करके रिपोर्ट देने का काम शुरू कर दिया गया। करीब एक घंटे तक ठप रही जांच और एक्सरे के कारण मरीज वहीं घूमकर अपना समय बिताते नजर आए। इसी बीच जिन मरीजों को जल्दी थी वह अस्पताल के बाहर स्थित पैथालाजी में जाकर अपनी जांचें और एक्सरे कराए। इस मामले में सीएमएस डा.एसपी गुप्ता ने बताया कि कभी कभी यह समस्या आ जाती है। जिसके कारण दिक्कत होती है। इस संबंध में संबंधित को पत्राचार किया गया है। जल्द ही समस्या का निदान कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button