जगदलपुर । प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेशभर में यात्री ट्रेनों के संचालन में हो रही देरी और ट्रेनों को लगातार रद्द किए जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेस ने बरसते पानी में बस्तर जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में रेल रोकने के लिए आगे बढ़े, लेकिन उन्हें पुलिस ने बेरीकेड लगाकर रोक दिया। इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों में झूमाझटकी भी हुई। प्रदर्शन के बीच रेलवे के अधिकारी को कांग्रेसियों ने मांगों से सम्बंधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संसदीय सचिव रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, प्रदेश महामंत्री मलकीत सिंह गैदू सहित सैकड़ो कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि रेलवे कि मनमानी का खामियाजा आम यात्री महीनों से भुगत रहा है। रेलवे की ओर से जब चाहे ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है। कांग्रेस जनता के साथ है, और जब तक व्यवस्था में सुधार नहीं हो जाता कांग्रेस इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करती रहेगी।