हमीरपुर : शुक्रवार की रात हमीरपुर के पातालेश्वर मंदिर से महाशिवरात्रि के मौके पर धूमधाम से शिव बरात निकाली गई। आतिशबाजी और डोल नंगाड़ों के शोर के बीच निकली शिव बरात का जगह जगह स्वागत हुआ और महिलाओं ने आरती की।
शुक्रवार को महाशिवरात्रि को लेकर जगह जगह विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में रात में मुख्यालय के पातालेश्वर से भगवान शंकर की बरात निकाली गई। भूत प्रेत के रूप में सजे धजे बच्चे ढोल नंगाड़ों की धुनों में नाचते हुए बरात में चल रहे थे। वहीं महिलाओं ने भी जमकर नृत्य किया और शिव बरात का हिस्सा बनीं। जिस मोहल्ले में बरात पहुंची। वहां पर महिलाओं ने भगवान शंकर की आरती की और मुंह मीठा कराया। जगह जगह फूल बरसा कर शिव बरात का स्वागत किया गया। वहीं बरात में शामिल युवाओं के द्वारा जबरदस्त आतिशबाजी का भी प्रदर्शन किया गया। जिससे पूरा आसमान रंगीन हो गया। शनिवार की दोपहर से पातालेश्वर मंदिर में भंडारा आयोजित हुआ। जिसमें सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।