यूपी में आईपीएस के बाद आईएएस अफसरों के तबादले

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मंगलवार शाम कई आईएएस अफसरों के तबादले किए गए. आईएएस मेधा रूपम कासगंज की डीएम बनाई गईं हैं. IAS मनीष बंसल सहारनपुर के नए DM होंगे. अनुज कुमार सिंह को मुरादाबाद डीएम बनाया गया है. मुरादाबाद डीएम मानवेंद्र सिंह को हटाकर मानवेंद्र विशेष सचिव आयुष बनाया गया है.

अभिषेक आनंद सीतापुर के नए डीएम होंगे. इसके अलावा, औरैया डीएम नेहा प्रकाश को हटा दिया गया है. IAS राजेन्द्र पैसिया संभल के नये जिलाधिकारी बनाए गए हैं. इसके अलावा, रवीश गुप्ता डीएम बस्ती, नागेंद्र सिंह डीएम बांदा, अजय द्विवेदी डीएम श्रावस्ती, आशीष पटेल हाथरस डीएम बनाए गए हैं. मधुसूदन हुकली को कौशांबी डीएम का जिम्मा सौंपा गया है. आंद्रा वामसी को विशेष सचिव स्टाम्प एवं पंजीयन बनाया गया है.

8 आईपीएस अफसरों के हुए तबादले
आईएएस के अलावा योगी सरकार ने आठ आईपीएस अफसरों के भी तबादले किए हैं. विपिन टाडा को एसएसपी मेरठ, हेमराज मीणा को एसपी आजमगढ़, सुशील घुले एसएसपी एसटीएफ लखनऊ, अनुराग आर्य एसएसपी बरेली, रोहित सिंह सजवान को एसएसपी सहारनपुर बनाया गया है. साथ ही, सतपाल अंतिल को एसएसपी मुरादाबाद, डॉ. अनिल कुमार को एसपी प्रतापगढ़, आदित्य लांघे को एसपी चंदौली बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button