उत्कृष्ट प्रदर्शन कर छात्रों ने कराटे टेस्ट को किया पास

बलिया। द होराइजन त्रिकालपुर गड़वार बलिया में एक दिवसीय कराटे ट्रेनिंग कैम्प एवं कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन रविवार को विद्यालय के कराटे कोच सेंसई एलबी रावत महासचिव द शोतोकान स्पोर्ट्स कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश तथा नेशनल रेफ्री कराटे इंडिया ऑर्गनाइजेशन के देखरेख में सम्पन्न हुआ।

इस दौरान जिन खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के बल पर टेस्ट पास किया। उसमें सुबोध कान्त पाण्डेय, उत्कर्ष, आदर्श सिंह को येल्लो बेल्ट, ऑरेंज बेल्ट प्रतीक गुप्ता,कृष्णा यादव, तथा सुदीप अधिकारी, प्रिन्स गुप्ता,अखंड प्रताप सिंह को ग्रीन बेल्ट तथा ब्लू बेल्ट सौम्या सिंह,आयुष गुप्ता, अमृत प्रभात रंजन, रामकृष्णा सिंह,अंजलि दुबे को पास किया गया। विद्यालय के कराटे कोच सेंसई एलबी रावत ने सभी खिलाड़ियों को कराटे की नई तकनीक को बताया, जो आजकल फाइट में इस्तेमाल किया जा रहा है।विद्यालय के प्रबंधक मनोज सिंह एवं प्रधानाचार्य एस सिंह ने सभी पास हुए खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Related Articles

Back to top button