शांतिपूर्ण माहौल में हुई गणित की परीक्षा, 603 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित


हमीरपुर : मंगलवार को जिले के सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल के बीच परीक्षाएं संपन्न कराई गई। मंगलवार को संपन्न हुई दोनों पालियों की परीक्षा में कुल 603 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि मंगलवार को सभी केंद्रों में शांतिपूर्ण माहौल के बीच नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराई गई। सुबह पाली में हाईस्कूल की गणित की परीक्षा हुई। जिसमें पंजीकृत कुल 10941 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 10399 ने परीक्षा दी और 542 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

वहीं प्रथम पाली में ही इंटर की व्यवसायिक शिक्षा की परीक्षा भी संपन्न कराई गई। जिसमें पंजीकृत 205 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 193 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। शाम पाली की परीक्षा में इंटरमीडिएट के परीक्षार्थियों ने ग्रह विज्ञान की परीक्षा दी। जिसमें पंजीकृत कुल 1907 के सापेक्ष 1850 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 57 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। इसी तरह से व्यवसायिक अध्ययन की परीक्षा में 58 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 54 लोग उपस्थित रहे और चार अनुपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button