बाराबंकी। यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं की दूसरे दिन की परीक्षाएं शुक्रवार को सकुशल संपन्न हो गई। जिसमें पहली पाली में इंटरमीडिएट के छात्रों ने नागरिक शास्त्र विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में जनपद में पंजीकृत 4778 छात्रों की सापेक्ष 4507 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। वहीं इस विषय की परीक्षा में 271 बच्चे अनुपस्थित रहे। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा में हाई स्कूल की बालिकाओं ने संगीत गायन विषय की परीक्षा दी। इस परीक्षा में 69 छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था। जिनमें से 63 छात्राओं ने इस परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में 6 छात्राएं अनुपस्थित रही । इसी तरह दूसरी पाली में हुई इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने सामान्य आधारिक विषय की परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में 660 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराया था। जिनमें से 636 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। इस परीक्षा में 24 बच्चे अनुपस्थित रहे। इस तरह दूसरी पाली में हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के 30 बच्चे अनुपस्थित पाए गए।