अटक जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद की एक अदालत ने गुरुवार को समन भेजा है। यह समन बुशरा बीबी के साथ उनके कथित गैर-इस्लामिक निकाह से संबंधित मामले में भेजा गया है।

सिविल जज ने अटक जेल अधीक्षक को जारी किया आदेश
सिविल जज कुदरतुल्लाह ने अटक जेल के अधीक्षक को एक आदेश जारी किया है। इसमें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है कि इमरान खान को अदालत के सामने पेश किया जाए।

अटक जेल में बंद हैं इमरान खान
गौरतलब है कि इमरान खान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख हैं। उन्हें तोशाखाना मामले में पांच अगस्त को लाहौर में उनके जमान पार्क आवास से गिरफ्तार किया गया था। बाद में, कोर्ट से दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया।

इमरान खान ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को दी चुनौती
इमरान खान ने जुलाई में ट्रायल कोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। कोर्ट ने इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ इद्दत अवधि के दौरान हुए पहले निकाह के बाद साथ रहने के लिए उन पर कार्यवाही करने की मांग करने वाली याचिका को मंजूर कर लिया था।

इमरान और उनकी पत्नी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश
इस्लामाबाद के एक न्यायिक मजिस्ट्रेट कुदरतुल्ला ने 18 जुलाई को नौ पन्नों का आदेश जारी किया था। इस आदेश में उन्होंने कहा कि इमरान के खिलाफ उनकी अवैध शादी को लेकर दायर याचिका स्वीकार्य थी। जज ने इमरान और उनकी पत्नी को भी अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था।

Related Articles

Back to top button