नगर के हर गरीब व्यक्ति को मिलेगा शासन की योजनाओं का लाभ

-शिवमूर्ति विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मे बोले अधिशासी अधिकारी

सतरिख, बाराबंकी। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के गरीबों को ध्यान मे रखते हुए जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई है। जिसका लाभ हर गरीब तबका ले रहा है। उक्त बात विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के तहत नगर पंचायत सतरिख कार्यालय मे नागरिकों को संबोधित करते हुए अधिशासी अधिकारी शिव मूर्ति ने कही। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, विश्वकर्मा योजना, उज्जवला योजना, अयुष्मान भारत योजना के साथ-साथ अन्य योजनाओं का लाभ देने हेतु कैम्प लगाये गये, एवं एलईडी वैन के माध्यम से जनसामान्य को सरकार द्वारा संचालित अन्य योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी जा रही है। अधिशासी अधिकारी ने आगे कहा कि दो व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित है। उसको चिन्हित करके आने वाले समय मे लाभ दिया जायेगा। इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी के अलावा नगर पंचायतकर्मी मो. रजी, मिथलेश कुमार, अनिल कुमार, भूपेन्द्र सिंह व अन्य नगर पंचायत सतरिख के कर्मचारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button