राष्ट्र निर्माण में जुटा प्रत्येक व्यक्ति विकसित भारत एंबेसडर… अवनीश सिंह

नमो ऐप अभियान की जिला कार्यशाला आयोजित।

बाराबंकी। एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह ने कहा कि संचार क्रान्ति के युग में मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगो तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम नमो एप है।कहा कि प्रत्येक व्यक्ति जो राष्ट्र निर्माण के लिए अपने आस – पास की सकारात्मक कार्यों को दूर – दूर तक प्रसारित करता है वह प्रधानमंत्री मोदी का विकसित भारत एंबेसडर है।जिला प्रभारी रविवार को भाजपा जिला कार्यालय पर नमो ऐप अभियान की जिला कार्यशाला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। बताया कि इस अभियान में पार्टी के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ ही सांसद, विधायक व सभी जनप्रतिनिधि जुडेंगे। उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प को लेकर जनता के दरबार में पहुंच रही है। कहा सभी विपक्षी दलों की सरकारों में गरीबों के लिए बनाई गई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पारदर्शी रूप से बिना पक्षपात के हर योजना का लाभ पात्र व्यक्ति को मिल रहा है। उन्होंने अधिक से अधिक नमों एप डाउन लोड के साथ ही 100 डे चैलेंज, माइक्रोडोनेशन सहित तमाम बिंदुओ पर एलईडी प्रेजेंटेशन के जरिए प्रशिक्षण दिए।

उन्होंने युवा मोर्चा को सेल्फी विद फर्स्टटाइम वोटर, किसान मोर्चा को सेल्फी विद किसान सहित सभी मोर्चे के कार्यकर्ताओं को अभियान चलाकर नमों एप पर सेल्फी अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प से राष्ट्र के विकास में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने वालों का नमों एप बड़ा प्लेटफार्म बनेगा।जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत एवम आभार ज्ञापित किया।जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने संचालन किया।इस अवसर पर पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह,पूर्व अध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव,शशांक कुसुमेश,शील रत्न मिहिर,गुरुशरण लोधी,रचना श्रीवास्तव,विजय आनंद बाजपेई,प्रमोद तिवारी,अलका मिश्रा,रामेश्वरी त्रिवेदी, ब्रजेश रावत,मनोज कुमार वर्मा,कैप्टन विजय श्रीवास्तव,अभय सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button