हर रोज सुबह को लगता है जाम

बदायू । शहर के लावेला चौक और रोडवेज के आसपास सड़कों पर दुकानदारों ने फुटपाथ पर सामान रख रखा है तो सड़क पर लोग अपने वाहन खड़े कर देते हैं। ईरिक्शा और टेंपों का यह अस्थायी स्टैंड बन गया है। चालक वाहन यही खड़ा करके सवारियों का इंतजार करते हैं लेकिन पुलिस-प्रशासन कतई ध्यान नहीं देता।
बता दें कि एक साल से शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन और पालिका की ओर से कोई अभियान नहीं चलाया गया। साल भर पहले जहां पर स्थायी अतिक्रमण था, वहां पर निशान भी लगाए गए, मगर कार्रवाई सिर्फ निशान लगाने तक सीमित रही।

Related Articles

Back to top button