बसंत पंचमी पर्व पर क्षेत्र में हुए आयोजन

त्रिवेदीगंज,बाराबंकी। बसंत पंचमी पर्व पर क्षेत्र में जगह जगह आयोजन किए गए। सामाजिक साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था हंससभा के तत्वावधान में तिलोकपुर में सरस्वती पूजन उपरान्त काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। नेवल किशोर बाजपेयी की अध्यक्षता व वेद प्रकाश सिंह प्रकाश के संचालन में कविगोष्ठी की शुरुआत श्रवण बाजपेयी ने सरस्वती वंदना से की। तत्पश्चात संत प्रसाद जिज्ञासु, सुनील वाजपेयी शिवम् , सौरभ वर्मा स्माइल, रामकिशोर अवस्थी, अरुण अवस्थी आदि ने सरस काव्य पाठ किया। तिलोकपुर में ही सुप्रसिद्ध त्रिलोकेश्वर मंदिर प्रांगण में स्थित हंसवाहिनी मंदिर में हंसवाहिनी पूजन समिति के तत्वावधान में पैंतीसवाॅ॑ सरस्वती पूजन समारोह पूजन अर्चन व हवन के साथ आयोजित किया गया।
इसके अलावा नव उमंग साहित्य संस्थान कार्यालय मंगलपुर में महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला जयंती पर मां वीणापाणी के पूजनोपरांत काव्यगोष्ठी संत प्रसाद जिज्ञासु की अध्यक्षता में हुई।कवि गोष्ठी में वेद प्रकाश सिंह प्रकाश, सुनील वाजपेयी शिवम् , श्रवण अलबेला ने रचनाएं सुनाईं। कान्हीपुर में बसंतोत्सव पर दो दिवसीय धनुष भंग मेले का आयोजन किया गया जिसमें रामलीला कलाकारों ने फुलवारी, जनक दरबार, परशुराम-लक्ष्मण संवाद का मंचन किया। नेवलपुर स्थित राजरानी विद्यालय में सरस्वती पूजन सुशील कुमार वर्मा के संयोजन में समारोह पूर्वक किया गया।

Related Articles

Back to top button