बोर्ड कापियों का मूल्यांकन कार्य शुरू, पहले दिन चेक हुईं 2025 कापियां

हमीरपुर : शनिवार से मुख्यालय के दोनों केंद्रों में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन कार्य शुरू हो गया। इससे पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक ने परीक्षकों के साथ बैठक की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पहले दिन हाईस्कूल की 327 व इंटर की 1698 कापियां जांची गईं।
शनिवार की सुबह दोनों केंद्रों में जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा की मौजूदगी में सभी परीक्षकों की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने परीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिसके बाद मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ। राजकीय इंटर कालेज में इंटरमीडिएट की कापियों का मूल्यांकन किया गया। जहां पहले दिन 1698 कापियां जांची गईं। वहीं श्री विद्या मंदिर इंटर कालेज में हाईस्कूल की कापियां जांची गईं। जिसमें पहले दिन 327 कापियां परीक्षकों ने चेक कीं।
डीआइओएस ने जानकारी दी कि दोनों केंद्रों में सीसी कैमरों की निगरानी में मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है। प्रत्येक केंद्र में एक पर्यवेक्षक व एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही डीआइओएस कार्यालय में कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जहां से दोनों केंद्रों की निगरानी की जा रही है। इंटर की 62000 कापियां जांचने के लिए 30 उपप्रधान परीक्षक व 270 सहायक परीक्षक लगाए गए हैं। वहीं हाईस्कूल की 95500 कापियों के मूल्यांकन में 58 उप प्रधान परीक्षक व 580 सहायक परीक्षक लगाए गए हैं। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने दोनों केंद्रों में चल रहे मूल्यांकन कार्य का भी जायजा लिया।

Related Articles

Back to top button