इटावा: पोस्टल मत में भाजपा के रामशंकर आगे

त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में प्रदेश के 81 मतगणना केंद्रों पर मतों की गिनती सुबह आठ बजे से शुरू हो गई। दोपहर बाद से स्पष्ट रुझान और शाम तक परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। सभी सीटों पर पल-पल के अपडेट्स के ल‍िए दैन‍िक जागरण ड‍िजिटल के साथ जुड़े रहें…

कुशीनगर मतगणना स्थल पर परेशानी
कुशीनगर में चक्रवाती हवा के कारण मतगणना स्थल पर परेशानी हो रही है। फ‍िलहाल बैलेट और पोस्टल की गिनती चल रही है।

बस्ती में शुरू हुई काउंटिंग
बस्ती में पोस्टल वैलेट और कर्मचारियों के मत की गणना 8.35 बजे शुरू हुई है।

मेरठ में अरुण गोविल आगे
मेरठ से भाजपा के अरुण गोविल और मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान आगे…

भाजपा के रामशंकर आगे
इटावा: पोस्टल मत में भाजपा के रामशंकर आगे।

बैलेट पेपर की गिनती शुरू
शाहजहांपुर : बैलेट पेपर की गिनती हुई शुरू। 4356 कर्मचारियों ने किया है बैलेट पेपर से मतदान। ईटीबीपीएस, दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं के वोट भी साथ मे गिने जाएंगे।

उत्तर प्रदेश में NDA 23 पर आगे

BJP 23 सीट पर आगे
सपा 9 सीट पर आगे
BSP 1 सीट पर आगे
कांग्रेस 2 सीट पर आगे

शुरुआती रुझानों में I.N.D.I.A को 11, एनडीए को 20 सीटें; बसपा का नहीं खुला खाता

प्रतापगढ़, कौशांबी, इलाहाबाद में सपा गठबंधन के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। तीनों सीटों पर पहले बीजेपी के सांसद थे।

बदायूं से आदित्य यादव आगे

कौशांबी में पुष्पेंद्र सरोज आगे
कौशांबी: पोस्टल बैलेट की काउंटिंग में SP के पुष्पेंद्र सरोज आगे, दूसरे स्थान पर बीजेपी के विनोद सोनकर

अमेठी से बीजेपी प्रत्याशी स्मृति ईरानी आगे

किशोरी लाल शर्मा पीछे

शुरुआती रुझानों में NDA 11 और INDIA 09 सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में INDIA 9 सीटों पर आगे, बीजेपी पांच सीटों पर आगे

शुरुआती रुझानों में BJP 05 और INDIA 08 सीटों पर आगे

उन्नाव से सपा की एसपी टंडन आगे
उन्नाव लोकसभा सीट पर सपा की एसपी टंडन आगे

घोसी लोकसभा सीट से INDIA प्रत्याशी आगे चल रहे हैं
घोसी लोकसभा सीट पर सपा के राजीव राय आगे चल रहे हैं जबकि ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर पिछड़ गए हैं।

रायबरेली में आगे चल रहे हैं राहुल गांधी
शुरुआती रुझानों में INDIA गठबंधन आगे बढ़ती दिख रही है, रायबरेली लोकसभा सीट से राहुल गांधी आगे चल रहे हैं।

लखनऊ लोकसभा सीट पर आगे चल रहे हैं राजनाथ सिंह
लखनऊ लोकसभा सीट पर आगे चल रहे हैं राजनाथ सिंह

बाराबंकी में कांग्रेस आगे

मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतगणना शुरू
मैनपुरी: मैनपुरी लोकसभा सीट पर सुबह आठ बजे मतगणना की शुरुआत कर दी गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। इस सीट सपा से डिंपल यादव प्रत्याशी हैं जबकि भाजपा ने पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। बसपा के पूर्व विधायक शिवप्रसाद यादव सहित छह अन्य प्रत्याशी भी मैदान में है।

गोरखपुर से रविकिशन चल रहे हैं आगे
गोरखपुर लोकसभा सीट पर रविकिशन चल रहे हैं आगे

शुरुआती रुझानों में मैनपुरी सीट से डिंपल तो कन्नौज से अखिलेश यादव चल रहे है

शुरुआती रुझानों में बीजेपी 2 सीटों पर आगे
शुरुआती रुझानों में बीजेपी 2 सीटों पर आगे, एक पर इंडी गठबंधन का प्रत्याशी आगे चल रहा है।

Related Articles

Back to top button