22 जनवरी को निकलने वाली शोभायात्रा के संबंध में आवश्यक बैठक संपन्न

दीपावली की तरह मनाया जाय 22 जनवरी को रामोत्सव पर्व महंत बजरंगदास

खैराबाद – सीतापुर
अयोध्या में प्रभु श्री राम की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के साथ संबंध में आज नगर पालिका परिषद मे प्रमुख समाजसेवी पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता महंत बजरंगदास ने की तथा संचालन राम सुमिरन शर्मा ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महान बजरंग दास ने कहा की बड़े गर्व की बात है कि आज नगर पालिका परिषद खैराबाद में सनातन की सरकार आई है तथा सनातन सरकार का आगमन खैराबाद में प्रवेश करते ही सर्वत्र दिखाई पड़ रहा है ऐसा लगता है कि पूरा खैराबाद राममय हो गया आज हम सभी के सामने एक बड़ी चुनौती है रामोत्सव पर्व को दीपावली की तरह मनाएं शोभायात्रा में अनुशासन का परिचय देते हुए हर घर में दीपक जलाएं समाजसेवी अभिषेक गुप्ता ने कहा यात्रा शोभायात्रा नगर क्षेत्र में मां गौरी देवी मंदिर से निकाल जाएगी जो कि नगर क्षेत्र के पूर्व निर्धारित मार्गो से गुजरती हुई कटरा स्थित हनुमान मंदिर पर आएगी। हनुमान मंदिर में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी उन्होंने कहा कि आज प्रभु ने यह अवसर हम सभी को प्रदान किया है कि खैराबाद अवध में सनातन की सरकार आई हैतथा प्रभु श्री राम जन जन के आराध्य हैं तथा 500 वर्षों के उपरांत प्रभु श्री राम गर्भ गृह में स्थापित मंदिर में विराजमान होंगे अधिशासी अधिकारी प्रेम शंकर गुप्त ने कहा कि त्रेता युग में प्रभु श्री राम 14 वर्ष के वनवास के उपरांत अयोध्या धाम आए थे आज 500 वर्षों के उपरांत प्रभु श्री राम तंबू से निकलकर अपने मंदिर में विराजमान होंगे जिस प्रकार से अयोध्या वासियों ने प्रभु श्री राम के आगमन पर घर-घर में दीपक जलाकर दीपावली मनाई थी आज हम लोग प्रभु की कृपा से समर्थ वन है इतनी अच्छी तरह से रामोत्सव पर्व को मनाई की खैराबाद में भी अयोध्या की झलक देखने को मिले बैठक के अंत में अधिशासी अधिकारी ने सभी आपातों का धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर महत्व बजरंगदास सत्य प्रकाश मिश्रा राकेश त्रिपाठी राम सिमरन शर्मा प्रहलाद कृष्ण शास्त्री पुनीत सिंह आनंद अवस्थी महंत कृष्णाचारी राजेश मिश्र अंशु मिश्र अमित पुरी अंकुर पुरी राजू टंडन विनीत शर्मा बलराम कृष्णा पांडे आदि लोग प्रमुखता से मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button