22 साल से फरार छात्र नेता को पुलिस ने दबोचा, हत्या सहित दर्ज हैं कई मामले

हमीरपुर : ट्रक से कुचलकर छात्र की मौत होने पर तोड़फोड़, आगजनी व गोली चलाने से एक युवक की मौत हो गई थी। जिसका मुख्य आरोपी छात्र नेता राजेंद्र धमाका को ठहराया गया। जिपर पुलिस ने छात्र नेता पर बलवा, हत्या समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए 27 लोगों को नामजद किया था। जिसके बाद से छात्र नेता फरार हो गया था। उसे गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वर्ष 2001 में बस स्टैंड के समीप साधन के इंतजार में खड़े छात्र शिवकरन की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी। इस घटना के बाद छात्र नेता राजेंद्र धमाका ने बस स्टैंड के समीप। साथियों के साथ जाम लगाकर वाहनों में तोड़फोड़ कर आगजनी की थी। इस घटना के बाद पुलिस को लाठी चार्ज व गोली चलानी पड़ी थी। जिसके विरोध में छात्रों की ओर से भी फायरिंग की गई थी। जिसमें कस्बा निवासी दिनेश सोनकर की मौत हो गई थी। पुलिस ने राजेंद्र धमाका सहित 27 लोगों को नामजद करके मुकदमा दर्ज किया था। मुकदमे में नामजद होते ही छात्र नेता भूमिगत हो गया था। तब से फरार चल रहे छात्र नेता को गुरुवार को पुलिस ने कस्बे के देवगांव चौराहा के समीप से दबोच कर अदालत में पेश किया। जहां अदालत ने उसे जेल भेज दिया। गिरफ्तारी के दौरान क्राइम इंस्पेक्टर रामकुमार यादव, कस्बा इंचार्ज प्रमोद कुमार त्रिपाठी, सिपाही दिलीप कुमार, अजय सोनकर, मुकेश सिंह आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button