हमीरपुर : बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए बोर्ड से भेजे गए प्रवेश पत्रों के वितरण का काम शुरू हो गया है। सभी स्कूलों में प्रवेश पत्र बांटे जा रहे हैं। जिसके चलते लाइन लगाकर परीक्षार्थी प्रवेश पत्र ले रहे हैं।
जिले के कुल 41 केंद्रों में इस वर्ष कुल 30287 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं। जिसमें हाईस्कूल स्तर की 15717 व इंटरमीडिएट की 14570 परीक्षार्थी परीक्षा देंगें। जिसकी तैयारियों में विभाग जुटा हुआ है। वहीं बोर्ड की ओर से भेजे गए प्रवेश पत्र भी जिले में आ चुके हैं। जिनका वितरण स्कूलों में कर दिया गया है और स्कूलों से अब यह प्रवेश पत्र परीक्षार्थियों को वितरित कराए जा रहे हैं। आगामी 22 फरवरी से बोर्ड परीक्षा का शुभारंभ होने वाला है। इससे पूर्व हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र वितरित कर दिए जाएंगें। ताकि कोई भी परीक्षार्थी बिना प्रवेश पत्र के न रह पाए। जिला विद्यालय निरीक्षक केके ओझा ने बताया कि युद्धस्तर पर परीक्षा की तैयारी की जा रही है। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिले में सकुशल परीक्षा संपन्न कराई जाएगी।