उद्यमी आश्वस्त होकर करें निवेश, पूंजी और आपकी सुरक्षा की गारंटी हमारी : योगी आदित्यनाथ

  • मुख्यमंत्री ने अमेठी में दक्षिण पश्चिम एशिया के सबसे बड़े बेवरेज प्लांट का किया उद्घाटन
  • एसएलएमजी बेवरेज प्रा लि के प्लांट के उद्घाटन समारोह में मौजूद रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
  • बोले सीएम – पहले की सरकारों के पास नहीं था विकास का एजेंडा, जातीय वैमनस्यता को देते थे बढ़ावा
  • पहले यूपी में दो लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव के नाम पर भी हंसते थे लोग : योगी योगी
  • आज देश में इन्वेस्टमेंट का सबसे बढ़िया डेस्टिनेशन बन चुका है यूपी : सीएम योगी

अमेठी। 2018 में पहले निवेशक सम्मेलन के वक्त जब दो लाख करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया, तो लोग हमारे निर्णय पर हंसते थे। देशभर के उद्यमी यूपी में निवेश के नाम से कतराते थे। मगर आज उत्तर प्रदेश में अबतक 38 लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुका है। उद्यमी केवल निवेश की गारंटी लें, पूंजी और उनकी सुरक्षा की गारंटी सरकार की होगी। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां दक्षिण पश्चिम एशिया के सबसे बड़े बेवरेज प्लांट के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले सीएम योगी ने एसएलएमजी बेवरेज प्रा लि के प्लांट का अवलोकन किया। उन्होंने प्लांट के विभिन्न वर्कशॉप में जाकर बॉटलिंग प्रॉसेस की कार्यप्रणाली को भी जाना।

यूपी देश में निवेश का सबसे अच्छा डेस्टिनेशन
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये बॉटलिंग प्लांट प्रदेश सरकार के निवेश की उस पॉलिसी का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने निवेश, रोजगार और बेहतरीन औद्योगीक वातावरण देने के लिए प्रारंभ किया है। डबल इंजन की सरकार आने के बाद यूपी देश के अंदर निवेश के सबसे अच्छे डेस्टिनेशन के रूप पहचान बना रहा है। आज देश के अलग अलग हिस्से के उद्यमी यूपी में निवेश के लिए इच्छुक हैं। यूपी में निवेश और सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित की गई है। 2018 में हमें पौने पांच लाख करोड़ का निवेश प्रस्ताव मिला था। ठीक पांच साल बाद इस साल फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के जरिए अबतक 38 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इसके लिए सरकार ने बहुत से रिफॉर्म किये। सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई गई। लैंड बैंक बनाने पड़े और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया। यूपी में तेजी के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाया गया। जब कानून व्यवस्था सुधरती है तो अर्थव्यवस्था पर इसका प्रत्यक्ष प्रभाव दिखने लगता हे।

अमेठी को निवेश का नया उपहार मिला : योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट की स्थापना से अमेठी को निवेश का नया उपहार मिला है। दशकों पहले यहां औद्योगिक परिक्षेत्र चिह्नित हुआ था। मगर पहले की सरकारों के पास विकास का एजेंडा नहीं था। वो जातिवाद और परिवाद को बढ़ावा देते थे। सामाजिक ताने बाने को छिन्न भिन्न करके सामाजिक वैमनस्यता में ही उनका ज्यादा समय खर्च होता था। मगर आज डेवलपमेंट का कोई ऐसा कार्य नहीं है जो डबल इंजन की सरकार ना कर रही हो। ये प्लांट निवेश और रोजगार का बड़ा स्रोत बनेगा। स्थानीय आईटीआई और पॉलिटेक्निक के छात्रों को यहां जोड़ा जाएगा। बहुत शीघ्र अमेठी में हजार करोड़ का एक और बड़ा निवेश आने जा रहा है।

Related Articles

Back to top button