बाराबंकी। उप महानिदेशक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स मुख्यालय लखनऊ व पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एएनटीएफ के निर्देशन में मादक पदार्थ के तस्करों के विरुद्ध प्रदेश भर में 15 दिवसीय सघन धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सोमवार को पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह के पर्यवेक्षण व थाना एएनटीएफ बाराबंकी के प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन के समुचित मार्गदर्शन में नारकोटिक्स टीम ने मादक तस्कर बेचा (65) पुत्र स्वर्गीय राम प्रसाद निवासी ग्राम सेठमऊ,बबुरिहाँ थाना सतरिख को 460 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। नारकोटिक्स टीम ने इसे रविवार को देर रात 9 बजे थाना सतरिख के नेवली तिराहा से ग्राम मोहना कटरा जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया है। यहां पूछताछ करने पर आरोपी अभियुक्त ने बताया कि वह अफीम बेचने के लिए जा रहा था। इसी बीच नारकोटिक्स पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया।आरोपी तस्कर की गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक अयनुद्दीन, उप निरीक्षक सूरज सिंह, कुलदीप शर्मा, मुख्य आरक्षी आलोक कुमार, वेद प्रकाश दुबे व आरक्षी रविकांत, अभिषेक सिंह, दिलीप निषाद व कृष्ण कुमार शामिल रहे।