महिला मतदाता मतदान करके लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें : सीडी

बाराबंकी। जनपद में मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप कार्यक्रम) के अन्तर्गत आज लोकसभागार में बाल विकास विभाग एवं किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी लखनऊ के समन्वय से “भोजन के लिए स्वस्थ दांत जरूरी, लोकतंत्र की मजबूती को मतदान जरूरी” विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अ० सुदन, जिला विद्यालय निरीक्षक ओ पी त्रिपाठी,जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेंद्र डूबे, किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी के दन्त विभाग की प्रोफेसर डा० प्रोमिला वर्मा एवं डा० रिदिमा इत्यादि अधिकारी व कर्मचारी उपस्थिति रहें।

कार्यक्रम में उपस्थित आंगनबाडी कार्यकत्रियों सहायिकाओं व लाभार्थियों को किंग जार्ज मेडिकल युनिवर्सिटी के दन्त विभाग की प्रोफेसर डा० प्रोमिला वर्मा एवं डा० रिदिमा द्वारा “स्वस्थ्य शरीर के लिए दांतो का स्वस्थ होना जरूरी है” विषय पर विस्तृत वर्णन करते हुए “स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अनिवार्य रूप से मतदान किया जाना भी जरूरी है” तथ्य पर प्रकाश डालते हुए 20 मई को होने वाले मतदान में अनिवार्य रूप से मतदान किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी अ० सुदन द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों से गर्मियों में लू से बचाव के बारे में उपाय बताते हुए उन्हें मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु जागरूक करने की बात कही गयी । इस अवसर पर सभी को मतदाता शपथ भी दिलायी गयी ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियों से अपील की गयी कि परिक्षेत्र के समस्त मतदाताओं को आगामी 20 मई को मतदान करने के सम्बंध में जागरूक करें एवं गृह भ्रमण के समय पोषण परामर्श के साथ-साथ घर के मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करें।

Related Articles

Back to top button