प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए- डीएम पवन अग्रवाल

सिद्धार्थनगर। तहसील परिसर नौगढ़ में डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि प्राप्त शिकायतों का समय से एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही शिकायतकर्ता एवं विपक्षी दोनों के समक्ष जांच कर कार्रवाई किया जाए। किसी भी विभाग का तहसील दिवस का कोई भी प्रकरण लंबित नही होना चाहिए। यदि किसी भी विभाग का प्रकरण लंबित पाया जाएगा तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान 55 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व 33, पुलिस विभाग के 12, विकास 10 मामले प्रस्तुत हुए। जोगिया क्षेत्र के केवटलिया गांव निवासी फूलकुमारी ने प्रार्थना पत्र देकर परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज कराने की मांग की। इस दौरान एसपी प्राची सिंह, एसडीएम नौगढ़ डॉ. ललित कुमार मिश्र, डीडीओ गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डीएसओ देवेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जीवनलाल उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button