उन्नाव। लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया कल से कलेक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो रही है। जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट के चारो ओर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था व जगह-जगह बैरीकेडिंग की गई है। कलेक्ट्रेट मुख्य गेट से नामांकन को आने वाले प्रत्याशियों को प्रवेश दिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव के नामांकन जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष संख्या 03 में होंगे।
उन्नाव में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा । चौथे चरण मतदान के लिए 18 अप्रैल (कल) से नामांकन शुरू हो रहे हैं, 25 अप्रैल तक प्रत्याशी नामंकन पत्र भर सकेंगे । नामांकन उन्नाव कलेक्ट्रेट के जिला निर्वाचन अधिकारी के न्यायालय में होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने देर शाम सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा , एडीएम समेत अन्य अफसरों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में नामांकन तैयारियों का सघन जायजा लिया । जो भी खामियां मिली उन्हें तत्काल दूर कराया । इसके अलावा कलेक्ट्रेट से 200 मीटर पहले बैरिकेडिंग कर ट्रैफिक रोक दिया गया है। इसके अलावा पूरी नामंकन प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी । कलेक्ट्रेट की सुरक्षा में पुलिस के साथ – साथ सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रहेगी ।
इनसेट – 18 अप्रैल से 25 अप्रैल तक नामांकन होंगे । नामांकन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं
प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक समेत 4 लोग इंट्री कर सकेंगे । कलेक्ट्रेट परिसर में कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त में नामांकन प्रक्रिया संपन्न होगी।
-गौरांग राठी , जिला निर्वाचन अधिकारी, उन्नाव ।