नामांकन प्रक्रिया खत्म, अब तक कुल 13 प्रत्याशियों ने 24 सेटों में जमा किए पर्चे

हमीरपुर : नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सपा और बसपा के प्रत्याशियों ने एक-एक सेट जमा कर अपना नामांकन कराया। इसके साथ ही आल हिंद पार्टी के प्रत्याशी ने दो और एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस तरह से अंतिम दिन कुल पांच नामांकन हुए। वहीं कुल 13 प्रत्याशियों ने 24 सेटों में नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पांडेय ने आए हुए सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र लिए। शुक्रवार को बसपा प्रत्याशी निर्दोष कुमार दीक्षित ने बसपा जिलाध्यक्ष समेत अपने प्रस्तावकों के साथ नामांकन पत्र का एक सेट दाखिल किया। वहीं सपा प्रत्याशी के प्रस्तावक सादिक मोहम्मद ने युगांक मिश्रा समेत अन्य प्रस्तावकों के साथ पहुंचकर अपने उम्मीदवार अजेंद्र कुमार सिंह का पर्चा एक सेट में दाखिल किया। इसके अलावा आल हिंद पार्टी के प्रत्याशी धर्मराज ने दो सेटों में पर्चा दाखिल किया और निर्दलीय प्रत्याशी सुरेश कुमार ने एक सेट में पर्चा दाखिल किया। इस तरह से अंतिम दिन सपा व बसपा समेत कुल चार प्रत्याशियों के द्वारा पांच सेटों में पर्चे दाखिल किए। अब इन सभी पर्चों की जांच होगी और नाम वापसी के बाद मैदान में उतरने वाले प्रत्याशियों का निर्धारण हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button