अंग्रेजी का यूनिक वर्ड बोल बुरे फंसे शशि थरूर पीएम मोदी पर साधा था निशाना

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर हमेशा अपने अंग्रेजी शब्दों को लेकर सुर्खियों में बने रहते है। कई बार थरूर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते है जो लोगों को काफी दुविधा में डाल देता है और वह गूगल में इसका अर्थ खोजने लगते है।

हाल ही में लोकसभा चुनाव के बीच थरूर ने भाजपा पर हमला बोला और अपने बयान में अंग्रेजी के ऐसे शब्द का इस्तेमाल कर दिया जो उन्हीं पर भारी पड़ गया। अब वह सोशल मीडिया पर इस शब्द को लेकर सफाई दे रहे है और कह रहे है कि इसमें मेरी गलती नहीं है।

कौन से शब्द का किया इस्तेमाल?
दरअसल, शशि थरूर ने डिफेनेस्ट्रेट शब्द का इस्तेमाल किया है, इसका मतलब होता है किसी चीज को उठाकर खिड़की से बाहर फेंकना या किसी को उसके पद से हटा या उतार फेंकना। लोकसभा चुनाव के बीच शशि थरूर ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा था कि इस बार मतदाताओं को भाजपा को डिफेनेस्ट्रेट कर देना चाहिए।

सफाई में क्या बोले थरूर?
एक अंग्रेजी समाचार पत्र में उनका यह बयान छपा हुआ है जिसे थरूर ने अपने सोशल मीडिया X पर शेयर कर एक पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘ईमानदारी से कहूं तो इसमें मेरी कोई गलती नहीं है। जालंधर प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने मौजूदा स्थिति को लेकर मेरा ‘पसंदीदा बड़ा शब्द’ पूछा था। जैसा कि आप में से कुछ लोग जानते हैं, मैं आमतौर पर उनकी बात मान लेता हूं।’

क्या बोले थे थरूर?
वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की थी। थरूर ने कहा कि ‘अतीत में जो महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए थे, उन पर वे विफल रहे हैं।’

थरूर ने चुटकी लेते हुए कहा था कि देश के लोगों ने (मोदी) सरकार को ‘खिड़की से बाहर फेंकने’ का फैसला कर लिया है। पंजाब के जालंधर में पेशेवरों के एक सम्मेलन में बातचीत के बाद थरूर ने मीडियाकर्मियों से कहा, ‘सबका साथ, सबका विकास से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक, अब वे हिंदू हृदय सम्राट बनकर चुनाव लड़ना चाहते हैं।’

Related Articles

Back to top button